Posts

Showing posts from May, 2025

समुद्र का पानी खारा क्यों है?

समुद्र का पानी खारा क्यों है? समुद्र का पानी खारा (नमकीन) होने का मुख्य कारण उसमें घुले हुए लवण (salts) हैं. यह प्रक्रिया लाखों सालों से चल रही है. इसके पीछे कई कारण और सिद्धांत हैं: मुख्य कारण और सिद्धांत:  * चट्टानों से लवणों का घुलना (Dissolution of Salts from Rocks):    * नदियों द्वारा लवणों का बहकर आना: जब बारिश होती है, तो पानी ज़मीन पर गिरता है और नदियों, नालों और धाराओं में बहने लगता है. अपने रास्ते में यह पानी ज़मीन और चट्टानों (rocks) से होकर गुज़रता है. इस दौरान, यह पानी चट्टानों में मौजूद खनिजों (minerals) और लवणों को अपने में घोल लेता है. ये घुले हुए लवण फिर नदियों के द्वारा समुद्र में पहुँच जाते हैं.    * ज़मीन के अंदर से रिसाव: ज़मीन के अंदर भी पानी होता है जो चट्टानों और मिट्टी से घुलकर लवणों को अपने में घोल लेता है. यह पानी भी अंततः समुद्र में जा मिलता है.  * जलज्वालामुखी क्रिया (Hydrothermal Vents):    * समुद्र की गहराई में, जहाँ टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में टकराती हैं, वहाँ जलज्वालामुखी (hydrothermal vents) होते हैं. इन वेंट्स से ग...